Advertisement
पीएम मोदी ने Namo Drone Didi पर ऐसा क्या कह दिया कि खूब तालियां बज गईं, देखें वीडियो

पीएम मोदी ने Namo Drone Didi पर ऐसा क्या कह दिया कि खूब तालियां बज गईं, देखें वीडियो

India Today Conclave 2024 में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि नमो ड्रोन दीदी (Namo Drone Didi ) वह योजना है जो गांव की महिलाओं को सशक्‍त बनाती है. पीएम मोदी ने कहा कि जिन महिलाओं को लोग ट्रैक्‍टर चलाते देखकर हैरान होते थे, आज वही महिलाएं ड्रोन उड़ा रही हैं. आज बेटियां ड्रोन पायलट हैं. गांव की जिन महिलाओं ने कभी साइकिल तक नहीं चलाई होगी, वो अब ड्रोन पायलट बन रही हैं. इसका मल्टीप्लायर इफेक्ट सोसायटी में कितना होगा, इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.