Advertisement
Shade net House: शेडनेट हाउस से पपीते की खेती क्या फायदे का सौदा, यहां जानें

Shade net House: शेडनेट हाउस से पपीते की खेती क्या फायदे का सौदा, यहां जानें

 

अगर आप भी बागवानी फसलों की खेती करना चाहते हैं तो पपीता की खेती कर सकते हैं. इसकी सबसे खास बात होती है, इसकी खेती साल भर कर सकते हैं. पपीता की खेती के लिए 10-40 डिग्री सेल्शियस तापमान सबसे सही होता है. पपीता एक ऐसी फसल है, जिसे गमलों में भी लगा सकते हैं, लेकिन इसके लिए खास किस्मों को ही लगाना चाहिए. गमलों में लगाने के लिए पूसा नन्हा, पूसा ड्वार्फ आदि का चुनाव करना चाहिए. उद्यान सेवक आलोक कुमार कहते हैं कि शेड नेट हाउस से पपीते की खेती से अधिक कमाई करवा सकते हैं. इसके साथ ही पांच से छह महीने में फल आने लगता है. वहीं, दो साल तक यह पौधा रह सकता है.