Advertisement
अफीम माफिया पर बड़ा प्रहार, हजारीबाग पुलिस ने रौंदी 400 एकड़ पोस्ते की फसल

अफीम माफिया पर बड़ा प्रहार, हजारीबाग पुलिस ने रौंदी 400 एकड़ पोस्ते की फसल

हजारीबाग से सटे जंगल और पहाड़ी इलाकों में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया है.चौपारण प्रखंड क्षेत्र में अब तक 400 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में लगी पोस्ते की फसल को नष्ट किया जा चुका है.दरअसल कई सालों से यह इलाका नशे के सौदागरों के लिए सुरक्षित ठिकाना बना हुआ था.वन भूमि में स्थानीय लोगों की मदद से बाहर के व्यापारी अवैध रूप से अफीम की खेती करवा रहे थे.
 

opium mafia Hazaribagh police destroy 400 acres of poppy crop