महाराष्ट्र में प्याज किसानों की हालत बेहद खराब हो चली है. जहां एक ओर अधिक बारिश से 30 से 50% प्याज खेतों में ही खराब हो गया है, वहीं दूसरी तरफ बाजार में प्याज का दाम लागत से भी बहुत नीचे पहुंच गया है. वहीं सरकार ने एक्सपोर्ट पर बैन लगाया तो निर्यात में भी 50 प्रतिशत तक की कमी आई है.
onion farmers ondition bad in Maharashtra difficult to even recover cost
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today