Advertisement
अब मशीनों से तैयार होंगे अंडे से चूजे, 3-5 लाख रुपये है इनकी कीमत, देखें Video

अब मशीनों से तैयार होंगे अंडे से चूजे, 3-5 लाख रुपये है इनकी कीमत, देखें Video

 

अभी तक बिना मुर्गी के अंडे से चूजे (chicken eggs) निकालना असंभव सा लगता था, लेकिन हैचरी मशीन से ये काम आसानी से काम समय में हो जाता है. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कृषि विज्ञान केंद्र, जगदलपुर के वैज्ञानिक धर्मपाल किरकेट्टा बताते हैं, "ये एक ऑटोमेटिक मशीन है, इसमें 21 दिन तक अंडे सेने के बाद चूजे बाहर आ जाते हैं. इसमें हर एक रैक 200 अंडे आते हैं, इस मशीन में तीन रैक होते हैं." हेचरी मशीन में अंडे रख दिए जाते हैं. 18 दिन बाद मशीन बंद कर दी जाती है. 21 दिन बाद अंडों से चूजे निकलने लगते हैं. इन चूजों को चिक्स रूम में टीन के बने बुडर में रखा जाता है. एक बुडर में 200 चूजे रखे जाते हैं. इसके बाद 21 दिन तक चिक्स रूम का तापमान मेंटेंन किया जाता है. इस मशीन को लगाकर मुर्गी पालक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.