Advertisement
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नीलगाय का आतंक, कई एकड़ फसलों को किया नष्ट

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नीलगाय का आतंक, कई एकड़ फसलों को किया नष्ट

मुजफ्फरपुर जिले के 16 प्रखंडों में सैकड़ों गांव में हजारों किसानों की तैयार फसल को नीलगाय के झुंड और जंगली जानवर बर्बाद कर रहे हैं, जिससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. यह हाल जिले के मुसहरी, कांटी, औराई सकरा मीनापुर ,बोचहा ,गायघाट  प्रखंड के सैकड़ों गांव का भी है.

Nilgai terror in Muzaffarpur district of Bihar several acres of crops destroyed