scorecardresearch
advertisement
Video: जल्द आ सकती है मूंगफली की नई किस्म, किसानों को होगा फायदा

Video: जल्द आ सकती है मूंगफली की नई किस्म, किसानों को होगा फायदा

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (Bhabha Atomic Research Center) के पूर्व वैज्ञानिक डीएम काले मूंगफली (peanuts) की नई किस्म को तैयार कर रहे हैं. जिसका नाम उन्होंने एक किसान और अपने नाम पर संपतधमाका रखा है. वैज्ञानिक डीएम काले ने बताया कि उन्होंने मूंगफली की 65 किस्म डेवलप किया था, जिसमें से देश भर में 15 किस्म की खेती किसान बड़े पैमाने पर करते हैं..उनका कहना हैं कि अब जलवायु परिवर्तन को देखते हुए मुंगफली की अच्छी किस्म बना रहा हूं. पहले को कुछ मूंगफली को मिलाकर ये नई किस्म तैयार होगी, इसमें किसानों को कम समय में अच्छा मुनाफा मिलेगा. काले ने बताया कि मूंगफली की नई किस्म तैयार होने में कम से कम 4 से 5 साल लगते हैं.