राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (National Teacher Award) 2023 के लिए बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ के आदर्श गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अनिल कुमार सिंह (Anil Kumar Singh) का चयन हुआ है. इसके साथ ही दो अन्य शिक्षकों का चयन बिहार से हुआ है. इस पुरस्कार के बारे में कहते है कि विद्यालय में किए गए कार्यों के बदौलत ही उन्हें यह सम्मान दिया गया है. यहां पढ़ने आने वाली बच्चियां ग्रामीण व किसान परिवार से ताल्लुक रखती है. उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए काम किया जाता है. क्योंकि वे खुद किसान परिवार से तालुक रखते है और वह इस बात को जानते है की ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों के लिए घर से बाहर निकलने में कितनी चुनौती आती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today