Advertisement
मुजफ्फरनगर में सींचपाल को गंदे कीचड़ में घुमाया, सिंचाई विभाग के कर्मचारी कार्रवाई पर अड़े!

मुजफ्फरनगर में सींचपाल को गंदे कीचड़ में घुमाया, सिंचाई विभाग के कर्मचारी कार्रवाई पर अड़े!

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नेता अंकुश प्रधान सिंचाई विभाग के कर्मचारी (सींचपाल) को कीचड़ में परेड करवाते नजर आ रहे हैं. यह मामला खतौली तहसील के भूड़ गांव का है जहां रजबाहे की सफाई का कार्य पिछले कई दिनों से सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा था. आरोप है कि रजबाहे के पास बने मकानों का गंदा पानी और कूड़ा इसी में डाला जाता है.

Muzaffarnagar irrigation officer walk in dirty mud employees insisted on taking action