देशभर के मौसम को लेकर अपडेट. देशभर में बदलते मौसम का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार फिलहाल कुछ दिनों तक मॉनसून की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में मौसम जून में भी सुहाना बना हुआ है. आईएमडी ने देश के कई हिस्सों के लिए मौसम में अहम बदलाव की भविष्यवाणी की है. दिल्ली एनसीआर जैसे क्षेत्रों में दिन के समय तापमान में गिरावट देखी जा रही है. दिल्लीवासियों को फिलहाल गर्मी से राहत रहेगी. आईएमडी ने अगले चार दिनों में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश होने और तेज हवाओं की उम्मीद जताई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today