Diwali 2023: दीपावली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में कुम्हार के चाक अब रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं . बाजार में मिट्टी के दीये (Mitti Ke Diye) समेत कई ऐसे बर्तन है जिनको दीपावली के मौका पर प्रयोग किया जाता है. उनकी मांग बढ़ गई है. मिट्टी के दीयों से दीपावली मनाने का चलन फिलहाल बढ़ चुका है. नहीं तो एक दौर ऐसा भी था जब चीनी झालरों के आगे मिट्टी के दिए दम तोड़ रहे थे. अब लोगों के अंदर जागरूकता आई है. जिसके चलते मिट्टी के बर्तन ही नहीं बल्कि दीयों की मांग बढ़ गई है . मिट्टी के दीए बनाने वाले कारीगर मोहम्मद शरीफ ने बताया कि वह दिन-रात इन दोनों मिट्टी के दिए और दीपावली से जुड़े हुए अलग-अलग तरह के डिजाइन दार दिए बन रहे हैं. इनकी डिमांड काफी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today