Advertisement
Bihar के Sasaram में वामपंथी दलों का मार्च, किसानों को लेकर रखी ये मांगें

Bihar के Sasaram में वामपंथी दलों का मार्च, किसानों को लेकर रखी ये मांगें

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिहार के सासाराम में वामपंथी दलों ने संयुक्त रूप से किसान मार्च निकाला. ये मार्च संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर निकाला गया. प्रदर्शन में काराकाट से सीपीआईएमएल विधायक अरुण कुमार और माले नेता अशोक बैठा भी मौजूद रहे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों के भारत छोड़ने, भारत के wto से बाहर निकलने और 9 अगस्त को क्रांति दिवस घोषित करने समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वामपंथी प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की

March of leftist parties in Sasaram Bihar these demands raised regarding farmers snr