scorecardresearch
advertisement
वाराणसी में आम को भी नहीं मिल रहे ग्राहक, किसानों और व्यापारियों को हो रहा नुकसान

वाराणसी में आम को भी नहीं मिल रहे ग्राहक, किसानों और व्यापारियों को हो रहा नुकसान

 

नवरात्रि और रमजान के चलते जहां बाजार में कई तरह के फल आ गए हैं. इसके बावजूद भी कुछ फलों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. फलों का राजा आम बाजार में अब दिखने लगा है. अभी आम की कुछ किस्में ही मौजूद हैं, जिनमें बादामी और तोतापरी आम खास रूप से बिक रहा है. वाराणसी की पहाड़िया मंडी में आम के बड़े व्यापारी तौहीद बिक्री न होने से परेशान हैं. उन्होंने किसान तक को बताया कि आप अभी महंगा नहीं है फिर भी ग्राहक आम को खरीदना नहीं पसंद कर रहा है. जिसके चलते आम की बिक्री नहीं हो रही है.