Advertisement
Mango: मंडियों में कई तरह के आमों की भरमार, ग्राहक गायब, देखें Video

Mango: मंडियों में कई तरह के आमों की भरमार, ग्राहक गायब, देखें Video

 

मंडियों में इन दिनों आम की आवक बढ़ चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी आम के खरीदार नहीं बढ़ रहे हैं. इस बात से आम के व्यापारी काफी परेशान हैं. वाराणसी की पहाड़ियां स्थित फल मंडी में इन दिनों लंगड़ा, दशहरी से लेकर बैगन, तोतापुरी आम की भरमार है लेकिन इसके बावजूद मंडी में खरीदार ही गायब हैं. आम के व्यापारी को यह चिंता सता रही है कि आखिर आम के सीजन में खरीदार क्यों गायब हैं. आम के बड़े व्यापारी ज्ञान चंद यादव बताते हैं कि इन दिनों उड़ीसा और बंगाल से आम की आवक बढ़ी है. लेकिन बिक्री बहुत कम है. आम के दाम भी अभी बहुत ज्यादा नहीं हैं. वहीं उन्होंने चिंता जताई है कि अभी मंडियों में पहुंच रहा आम छोटे साइज का है जिसकी वजह से लोग लेने से परहेज कर रहे हैं.