दो साल से लगातार अतिवृष्टि की मार झेल चुके राजस्थान के धौलपुर जिले के किसानों को अब खाद,बिजली और पानी के लिए जूझना पड़ रहा हैं. साथ ही चम्बल लिफ्ट परियोजना से पानी नहीं मिलने की खबर 14 दिसंबर को दिखाए जाने के बाद धौलपुर जल संसाधन विभाग ने बीती रात एमवीआर तक पानी छोड़ दिया हैं.पानी रिलीज किये जाने के बाद किसानो ने आज तक का शुक्रिया अदा किया हैं.
major relief for farmers in Dholpur water released from Chambal river
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today