Advertisement
किसान ने किया अनोखा प्रदर्शन, बोला- किडनी ले लो और कर्ज से मुक्ति दे दो

किसान ने किया अनोखा प्रदर्शन, बोला- किडनी ले लो और कर्ज से मुक्ति दे दो

महाराष्‍ट्र के वाशिम जिले में एक किसान ने सरकार की नीति के विरोध में एक अनोखा आंदोलन किया है. यहां के अडोली नामक गांव में रहने वाले किसान सतीश ईडोले वाशिम के मेन मार्केट में पहुंचे थे. यहां उनके गले में एक बैनर लटका हुआ था. इस बैनर पर बड़े अक्षरों में लिखा था, 'किसानों के शरीर के अंग मोल लीजिए'.
 

Maharashtra farmer staged a unique protest saying take kidney and free from debt