Advertisement
किसान ने कृषि मंत्री से की अपील कहा, 'पंचनामा नहीं, दाम चाहिए!

किसान ने कृषि मंत्री से की अपील कहा, 'पंचनामा नहीं, दाम चाहिए!

 

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पानी से भरे खेत में बैठे एक युवा किसान ने कृषि मंत्री दत्तात्रेय भराणे से सीधी अपील की और गारंटीशुदा दाम की मांग की. सोलापुर जिले में हुई भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. मोहोल तालुका के बेगमपुर गांव के एक युवा किसान लखन माने ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी कृषि स्थिति की वास्तविकता को व्यक्त करते हुए सीधे कृषि मंत्री दत्तात्रेय भारणे से एक भावनात्मक अपील की है और फसलों के लिए गारंटीशुदा दाम की मांग की...

Maharashtra farmer appealed Agriculture Minister Dattatreya Bharane