Advertisement
मेरठ में किसानों की महापंचायत, इन मुद्दों को लेकर सरकार पर बरसे

मेरठ में किसानों की महापंचायत, इन मुद्दों को लेकर सरकार पर बरसे

चौधरी चरण सिंह और सरदार पटेल के नारे लगाते ये किसान यूपी के मेरठ जिले में हल्ला बोल रहे हैं. ये वीडियो मेरठ में हो रही भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की महापंचायत का है. गन्ना मूल्य में वृद्धि, बकाया गन्ना भुगतान, सामान्य योजना में स्वीकृत निजी नलकूप के कनेक्शन का सामान देने, आवारा पशुओं की समस्या के समाधान की मांग को लेकर किसान अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. मंगलवार रात से ही इन किसानों का इकट्ठा होना शुरू हो गया था. कमिश्नरी चौराहे पर इस महापंचायत का आयोजन किया गया है. मुरादाबाद, बागपत, बुलंदशहर सहित अलीगढ़ समेत यूपी वेस्ट के काफी जिलों से लगभग 20,000 से ज्यादा किसान इस महापंचायत का हिस्सा बने हैं.