राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में इन दिनों यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. ठंड के मौसम में रबी फसलों के लिए यूरिया पाने को किसान सुबह से ही सहकारी विपणन समिति के कार्यालय के बाहर कतारों में खड़े नजर आ रहे है.सुनिए इसको लेकर किसानों ने और खाद केंद्र प्रभारी, मार्केटिंग प्रबंधक ने क्या बताया..
Madhya Pradesh shortage of urea and farmers tying their Aadhaar cards and land documents
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today