बाजार में केमिकल युक्त पेंट धड़ले से बिक रहा है. यह पेंट भारी धातु से युक्त होने के साथ-साथ टॉक्सिक होते हैं जो सेहत के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक होते हैं. जबकि अब उन्नाव जनपद में महिलाओं ने गोबर से पेंट बनाने का काम शुरू किया है . इस पेंट को प्राकृतिक पेंट नाम दिया गया है. इस पेंट की सबसे बड़ी खासियत है कि यह टॉक्सिक नहीं है और नहीं इसमें कोई भारी धातु का प्रयोग होता है बल्कि यह उतना ही चमकदार और असरदार है. इसलिए अब इस पेट की डिमांड भी बढ़ने लगी है. हालांकि बाजार की से बिकने वाले पेंट के मुकाबले काफी सस्ता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today