Advertisement
सरकारी नौकरी छोड़ शुरू किया हाइड्रोपोनिक स्टार्टअप, सलाना हो रही इतनी कमाई

सरकारी नौकरी छोड़ शुरू किया हाइड्रोपोनिक स्टार्टअप, सलाना हो रही इतनी कमाई

समय के साथ खेती के तौर-तरीकों में काफी बदलाव हुए हैं. आधुनिक युग में अब खेती के साथ-साथ पेड़-पौधों को लगाने के लिए कई तरह के मॉडल विकसित हुए हैं, जिनमें से एक हाइड्रोपोनिक मॉडल है. इस तकनीक से जुड़कर लोग अपना खुद का स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं. कई लोग तो सरकारी नौकरी छोड़कर हाइड्रोपोनिक तकनीक के जरिए नर्सरी चला रहे हैं और विद्यार्थियों को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं पटना जिले के कंकड़बाग इलाके में रहने वाले मोहम्मद जावेद आलम. उन्होंने पारंपरिक कृषि के बजाय हाइड्रोपोनिक तकनीक (केवल पानी के सहारे) को अपनाया और शहरी माहौल में भी खेती का सफल मॉडल पेश किया.

Left government job and started hydroponics startup earning this much annually