लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त जारी हो चुकी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज ये किस्त जारी की है. सीएम नायब सिंह सैनी ने आज दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त महिलाओं के खाते में डाली है. इस योजना के तहत 7,01,965 लाभार्थी बहनों के खातों में राशि डाली गई है. बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के 109वें जन्मदिवस के अवसर पर लाडो लक्ष्मी ऐप का शुभारंभ किया गया था. इस ऐप पर 30 नवंबर तक 9 लाख 552 महिलाओं ने आवेदन किया, जिनमें से 7 लाख 1 हजार 965 महिलाएं पात्र पाई गईं है. सीएम ने बताया कि 5 लाख 58 हजार 346 महिलाओं ने अपना आधार KYC पूरा किया है.
Lado Lakshmi Yojana second installment released
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today