IMD के निदेशक-जनरल Mrutyunjay Mohapatra ने हाल ही में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अगस्त 2025 में भारत में मॉनसूनी बारिश की मात्रा 94% से 106% के बीच रहने की संभावना है, जो सामान्य के दायरे में आती है. अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से ज्यादा बारिश की उम्मीद है, जबकि कुछ हिस्सों (जैसे: पूर्वोत्तर, कुछ मध्य भारत और पश्चिमी उपद्वीप) में निम्न‑सामान्य बारिश होने का अनुमान है. मध्य भारत, दक्षिण और पश्चिमी कुछ हिस्सों में उच्च बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत, पूरब के निकटवर्ती क्षेत्र, कुछ केंद्रीय और दक्षिण-पश्चिमी उपद्वीपीय हिस्सों में बारिश की कमी रह सकती है. इस लाइव में जानें आपके गांव और शहर का हाल अगस्त महीने में कैसा रहने वाला है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today