दिल्ली के मंडी हाउस में 14 मार्च को किसान तक समिट (Kisan Tak Summit 2023) का आयोजन हुआ. इस समिट में राजनीति और कृषि क्षेत्र की बड़ी-बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. कृषि महामंच पर किसानों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस आयोजन में देश के कोने-कोने से आए किसान भी शामिल हुए. इन सबकी मौजूदगी में ही केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रुपाला ने किसान तक की वेबसाइट www.kisantak.in और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने kisan tak के यूट्यूब चैनल (@kisantakofficial) को भी रेड बटन दबाकर लॉन्च किया
Copyright©2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today