जयपुर में शहीद स्मारक पर हाल ही में किसान महापंचायत ने कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. किसानों की मांगों, समस्याओं और भविष्य की रणनीति को लेकर किसान तक ने किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट से बात की. इस दौरान रामपाल जाट ने कहा कि उपज की लागत से डेढ़ गुना दाम मिलने का प्रावधान है. लेकिन किसान एमएसपी से कम दाम पर सरसों बेचने को मजबूर हैं. साथ ही उन्होंने प्राकृतिक आपदा में फसल के बर्बाद होने पर मिलने वाले मुआवजे की प्रकिया पर भी सवाल खड़े किए. सुनें किसान ने और क्या कुछ कहा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today