Advertisement
कांच नगरी फिरोजाबाद में पहुंचा किसान कारवां, किसानों को मिली वैज्ञानिक खेती की जानकारी

कांच नगरी फिरोजाबाद में पहुंचा किसान कारवां, किसानों को मिली वैज्ञानिक खेती की जानकारी

कांच नगरी फिरोजाबाद अब सिर्फ अपने कांच उद्योग के लिए ही नहीं, बल्कि तेजी से आगे बढ़ती कृषि गतिविधियों के लिए भी पहचानी जाने लगी है. आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक मार्गदर्शन और किसानों की मेहनत से यहां की खेती लगातार बेहतर हो रही है. इसी कड़ी में इंडिया टुडे ग्रुप और उत्तर प्रदेश सरकार के कोशिश से “किसान तक का किसान कारवां” का आयोजन फिरोजाबाद जिले के हथवंत ब्लॉक स्थित बाबाईंन गांव में किया गया. यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के उत्तरी जिलों की विशेष कृषि कवरेज का नौवां पड़ाव था.

Kisan karwan reached Firozabad city of glass farmers received information scientific farming techniques