28 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले में किसान तक का किसान कारवां पहुंचा. 75 जिलों की इस विशेष कवरेज में कानपुर नगर 16वां जिला बना. कार्यक्रम में सैकड़ों किसानों को यूपी सरकार की कृषि योजनाओं, आधुनिक खेती तकनीकों और आय बढ़ाने के तरीकों की जानकारी दी गई. किसान कारवां के पहले चरण में खेती विविधिकरण पर चर्चा हुई, जहां किसानों को “एक फसल नहीं, विविधिकरण अपनाएं” का संदेश दिया गया.उन्नत सब्जी किस्मों से किसानों की कमाई बढ़ाने पर जोर दिया गया और बताया गया कि खेती में बदलाव ही मुनाफे की कुंजी है.कार्यक्रम में पशुपालन, नंदनी और गोकुल मिशन, सोलर पंप, बीज अनुदान, कृषि यंत्रीकरण, और कम लागत में फसल सुरक्षा जैसे विषयों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई. इफको-एमसी द्वारा बीमा कवर और उत्पादों की जानकारी साझा की गई. जादूगर सलमान ने रोचक अंदाज़ में किसानों को खेती के तरीके समझाए..
Kisan karwan in Kanpur Nagar farmers received information about govt schemes
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today