उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया टुडे ग्रुप के संयुक्त प्रयास से 'किसान तक' द्वारा संचालित किसान कारवां आज जालौन जिले के मंडोरी गांव पहुंचा. 75 जिलों की व्यापक कवरेज के तहत यह किसान कारवां का 17वां पड़ाव रहा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर खेती से जुड़ी अहम जानकारियां प्राप्त की.
Kisan karwan in Bundelkhand stage set in Jalaun large number of farmers arrived
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today