कृषि की दृष्टि से समृद्ध औरैया जनपद में किसानों (Farmers) के लिए एक अहम पहल देखने को मिली, जब उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) और इंडिया टुडे ग्रुप (India Today Group) के संयुक्त प्रयास से “किसान तक” (Kisan Tak) द्वारा संचालित किसान कारवां (Kisan Karwan) औरैया जिले (Auraiya) के बूढ़ा दाना गांव पहुंचा. प्रदेश के 75 जिलों की कवरेज के तहत चल रहे इस अभियान में औरैया 14वां पड़ाव रहा. कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और पूरे उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. किसान कारवां के दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से सीधा संवाद किया और खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. कार्यक्रम के दौरान उन्नत कृषि तकनीक, फसल उत्पादन बढ़ाने के आधुनिक तरीके, मिट्टी स्वास्थ्य प्रबंधन, संतुलित उर्वरक उपयोग और बदलते मौसम के अनुरूप खेती पर विशेष जोर दिया गया. किसानों ने अपनी समस्याएं विशेषज्ञों के सामने रखी, जिनका मौके पर ही समाधान बताया गया. इस कार्यक्रम में लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया, जिसमें 500 रुपये के 10 पुरस्कार दिए गए. द्वितीय पुरस्कार के रूप में हर नारायण को 2000 और प्रथम पुरस्कार के रूप में बलराम को 3000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई.
Kisan Karwan in Auraiya farmers received cash prizes along tips on farming techniques
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today