बुलडोजर चल चुका है, टेंट टूट गए हैं, सामान बिखर गया है, इंटरनेट बंद है, 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं और 700 से ज्यादा किसान नेता हिरासत में हैं. ये है पिछले एक साल से ज्यादा समय से चल रहे किसान आंदोलन की आज की तस्वीर. इस तस्वीर को गढ़ने का काम शुरू हुआ कल यानी 19 मार्च की शाम को, कल शाम से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ और क्यों हुआ ये पूरी कहानी आपको इस वीडियो में सिलसिलेवार तरीके से बताएंगे और अब तक सामने आए सारे विजुअल्स भी दिखाएंगे. नमस्कार मेरा नाम हिमानी दीवान है औऱ आप देख रहे हैं किसान तक, 5 प्वॉइंट में समझेंगे अब तक का पूरा मामला.
kisan andolan What result of Punjab Police strictness on farmers
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today