करीब एक साल से चल रहे किसान आंदोलन को पुलिस ने जबरन खत्म कर दिया है...बीती रात शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पंजाब पुलिस ने एक्शन किया और किसानों का धरना खत्म कराया...शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने बुलडोजर से टेंट जमींदोज कर दिए...धरना दे रहे किसानों को निकाला...कई किसान हिरासत में लिए गए हैं....शंभू बॉर्डर की तरह ही खनौरी बॉर्डर पर भी पुलिस का एक्शन दिखा...आंदोलन खत्म कराया गया और कई किसान को हिरासत में लिया गया..
kisan andolan Farmers tents removed from Khanauri border
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today