Advertisement
अमरूद से भी सस्ता बिक रहा है कश्मीरी सेब, देखें लखनऊ से यह खास वीडियो रिपोर्ट

अमरूद से भी सस्ता बिक रहा है कश्मीरी सेब, देखें लखनऊ से यह खास वीडियो रिपोर्ट

सेब का नाम आते है जुबां पर कश्मीरी सेब (Kashmiri Apple) का स्वाद आ जाता है. अपनी मिठास के चलते कश्मीरी सेब सबसे ज्यादा मशहूर और सबका पसंदीदा है. इसी वजह से कश्मीरी सेब की डिमांड पूरे साल सबसे ज्यादा रहती है. लेकिन साल 2022 कश्मीरी सेब के लिए अच्छा नहीं रहा. लखनऊ में कश्मीरी सेब का दाम इस बार औंधे मुंह गिर गया है. जिसके चलते कश्मीरी सेब व्यापारियों को  हर  पेटी पर सिर्फ 100 रुपये ही मुनाफा हो रहा है. वहीं इस बार बाजार में सबसे महंगे अमरुद बिक रहे हैं .अमरूद 40 रुये से लेकर 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. जबकि कश्मीरी सेब का हाल ज्यादा खराब है. देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट