Advertisement
Video: पटना के बाजार में मिल रहा कर्नाटक का केला, दिखता है चिनिया केले जैसा

Video: पटना के बाजार में मिल रहा कर्नाटक का केला, दिखता है चिनिया केले जैसा

 

ये वीडियो राजधानी पटना (Patna) के बाजार की है. पटना में चिनिया केला (Chiniya Kela) बिक रहा है, लेकिन ये केला हाजीपुर (Hazipur) के चिनिया केले से काफी अलग है. हाजीपुर के चिनिया केला को लोग काफी पसंद करते हैं, लेकिन पटना के बाजार में कर्नाटक के चिनिया केले धड़ल्ले से 50 से 60 रुपये दर्जन बिक रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाजीपुर के केले और कर्नाटक से आ रहे चिनिया केले में क्या अंतर है. इस बारे में हमारे संवाददाता अंकित सिंह ने फल विक्रेताओं से बात की है. देखिए ये खास रिपोर्ट