Advertisement
Karnal News: किसानों के लिए लगा आलू Expo, प्रदर्शनी में दिखीं ये बेस्ट किस्में

Karnal News: किसानों के लिए लगा आलू Expo, प्रदर्शनी में दिखीं ये बेस्ट किस्में

हरियाणा के किसानों के लिए करनाल में आलू की प्रदर्शनी लगाई गई है. दरअसल, ये प्रदर्शनी शामगढ़ में स्थित आलू प्रोधोगिकी केंद्र में किसान एक्सपो में लगाई गई है, जहां आलू की कई नई-नई वैरायटी किसानों को दिखाए गए. आलू की खेती करने वाले किसानों ने इस एक्सपो में शिरकत की. वहीं, कई अन्य राज्यों से भी किसान यहां पहुंचे थे.