इस वीडियो में हम आपसे मिलवाएंगे शिखा तिवारी (Shikha tiwari) से. शिखा की उम्र सिर्फ 14 साल है. शिखा के बारे में खास बात ये है कि शिखा तिवारी कथावाचक (Narrator) बनना चाहती हैं. शिखा अभी दसवीं क्लास में पढ़ रही हैं. शिखा तिवारी रामचरितमानस (Ramcharitmanas) की मदद से भाईचारा का संदेश (message of brotherhood) देने निकली हुई है. शिखा कहती हैं कि उनकी संगीत में विशेष रुचि है और इसी रुचि ने धीरे-धीरे उन्हें कथावाचक के तौर पर उभारने का काम किया है. वहीं, उनसे पूछा गया कि कथावाचक की जगह किसान बनने की इच्छा कभी आई तो वह कहती हैं कि आज के समय में कोई जल्दी किसान बनना नहीं चाहता है. उनके पिता संतोष तिवारी कहते हैं कि जब कोई कुछ नहीं बनता है तब वह किसान बनता है. देखिए हमारे संवाददाता अंकित सिंह की ये रिपोर्ट.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today