Advertisement
जीतू पटवारी ने सुनाया शिवराज सिंह से मुलाकात का किस्सा, बताया क्यों गए थे बोरा लेकर

जीतू पटवारी ने सुनाया शिवराज सिंह से मुलाकात का किस्सा, बताया क्यों गए थे बोरा लेकर

MP Congress अध्यक्ष Jitu Patwari ने किस तरह सरकार और Shivraj Singh Chouhan पर किसानों के मुद्दे को लेकर तीखा तंज कसा. आप सुनेंगे भावांतर योजना को लेकर पूछे गए सवाल, सोयाबीन और गेहूं की कीमतों पर हुई बहस और किसानों से किए गए वादों को लेकर सरकार पर लगाए गए आरोप. वीडियो में जीतू पटवारी का वह बयान भी शामिल है जिसमें उन्होंने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई में चाहे उनका घुटना टूट जाए, फिर भी वह पीछे नहीं हटेंगे. साथ ही आप जानेंगे कि क्यों उन्होंने शिवराज सिंह पर रील बनाने का आरोप लगाया और क्यों कहा कि कांग्रेस और बीजेपी से पहले किसानों की सरकार बनेगी.

Jitu Patwari recounted story meeting with Shivraj Singh explaining why gone there carrying sack