महाराष्ट्र के Jalna जिले से किसानों की बदहाली की एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. इस वीडियो में आप देखेंगे कैसे एक किसान ने खुद अपने मौसंबी के खेत में JCB चलाकर करीब चार एकड़ में लगे बाग को नष्ट कर दिया. सही बाजार भाव न मिलने से दुखी किसान का कहना है कि मौसंबी की क्वालिटी बेहतरीन होने के बावजूद उसे उचित दाम नहीं मिला. बढ़ती लागत, खाद-दवा और मजदूरी के खर्च के कारण लागत तक नहीं निकल पा रही थी, जिससे वह पूरी तरह टूट गया.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today