राजस्थान के हनुमानगढ़ में टिब्बी इथेनॉल फैक्ट्री पर बुधवार को किसानों ने कूच किया. किसानों ने निर्माणाधीन फैक्ट्री की दीवारें तोड़ दी. साथ ही फैक्ट्री पर कब्जा कर लिया. हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र के राठी खेड़ा गांव में लगने वाली इथेनॉल फैक्ट्री का लगातार विरोध किया जा रहा है. पूर्व में किसानों ने यहां करीब 15 महीने तक धरना दिया, लेकिन इसे प्रशासन ने जबरन उठा दिया था. इसके बाद ग्रामीण और किसानों में आक्रोश फैल गया.
Internet shutdown in Rajasthan amid unrest violence arson and tension over ethanol factory
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today