Advertisement
IMD का बड़ा अलर्ट: जून के बाद सक्रिय हो सकता है अल नीनो, 2026 की गर्मियां तपेंगी

IMD का बड़ा अलर्ट: जून के बाद सक्रिय हो सकता है अल नीनो, 2026 की गर्मियां तपेंगी

IMD का मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 2026 की गर्मियों को लेकर चेतावनी दी गई है कि जून के बाद अल नीनो (El Niño) सक्रिय हो सकता है. अल नीनो के एक्टिव होने से भारत में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने, कम बारिश और सूखे जैसे हालात बनने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार 2026 की गर्मियां 2025 से भी ज्यादा गर्म हो सकती हैं. दक्षिण, उत्तर और मध्य भारत में तेज गर्मी और मौसम की अस्थिरता बढ़ने के संकेत हैं.