Advertisement
गेहूं की खेती में खरपतवारों से क‍ितना नुकसान, कैसे बचेगी फसल, क्या है उपाय?

गेहूं की खेती में खरपतवारों से क‍ितना नुकसान, कैसे बचेगी फसल, क्या है उपाय?

देश में गेहूं की अगेती बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है. अब रबी सीजन की इस सबसे महत्वपूर्ण फसल में सिंचाई और खरपतवार यानी खेत में उगने वाली अनचाही घास पर ध्यान देना जरूरी है. गेहूं के खेतों में आमतौर पर गेहूं का मामा, कृष्णनील, मोथा, बथुआ, चटरी-मटरी, हिरनखुरी, सैंजी, अंकरी-अंकरा, जंगली जई, जंगली पालक और जंगली गाजर जैसे खरपतवार उगते हैं.