देश में गेहूं की अगेती बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है. अब रबी सीजन की इस सबसे महत्वपूर्ण फसल में सिंचाई और खरपतवार यानी खेत में उगने वाली अनचाही घास पर ध्यान देना जरूरी है. गेहूं के खेतों में आमतौर पर गेहूं का मामा, कृष्णनील, मोथा, बथुआ, चटरी-मटरी, हिरनखुरी, सैंजी, अंकरी-अंकरा, जंगली जई, जंगली पालक और जंगली गाजर जैसे खरपतवार उगते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today