Advertisement
Aam ke Laddu: कैसे बनते हैं आम के लड्डू, क्यों बढ़ रही है इनकी मांग, देखें Video

Aam ke Laddu: कैसे बनते हैं आम के लड्डू, क्यों बढ़ रही है इनकी मांग, देखें Video

 

पटना के ज्ञान भवन (Gyan Mahotsav) में आम महोत्सव (Aam mahotsav) का आयोजन किया गया, जो दो दिवसीय था. यह आम महोत्सव 18 जून तक चला. इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों के 605 उत्पादकों और उद्यमियों द्वारा आम और इसके प्रसंस्कृत उत्पाद के 3000 प्रदर्शों का प्रदर्शन किया गया है. राज्य में आम का 1.60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में करीब 15.50 लाख टन का उत्पादन होता है. वहीं, उद्यान विभाग (Department of horticulture) के निदेशक अभिषेक कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आम के किसानों को एक बेहतर बाजार और उनके उत्पाद को प्लेटफॉर्म देने की योजना है.