सिंदूर का पौधा किसानों के लिए अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है. फूड इंडस्ट्री और टेक्सटाइल इंडस्ट्री में सिंदूर के पौधों की लगातार मांग बढ़ रही है. इन पौधों को नर्सरी में बीजों की मदद से तैयार किया जाता है. एक एकड़ खेत में करीब 500 सिंदूर के पौधे लगाए जा सकते हैं. खास बात यह है कि पौधे दूसरे साल से ही बीज देना शुरू कर देते हैं, जिससे किसानों को प्रति एकड़ करीब डेढ़ लाख रुपये तक की कमाई होने की संभावना रहती है. कम लागत और ज्यादा मुनाफे वाली यह खेती किसानों के लिए एक बेहतर विकल्प बन रही है.
How much earn from cultivating vermilion plant know complete formula
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today