महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के कथोड़ा गांव में एक किसान के घर में भीषण आग लग गई. इस आग में किसान वसंत राठौड़ के घर में रखे पांच लाख का कैश जल गया और साथ ही जरूरी कागजात, सोयाबीन खाने-पीने का सामान और सारे कपड़े भी जलकर खाक हो गए. किसान वसंत राठोड़ ने बताया है कि यह आग शार्ट-सर्किट की वजह से लगी थी. इस आग में उनका तकरीबन 7-8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मगर इतने नुकसान के बावजूद भी अब तक पंचनामा करने के लिए ना तो राजस्व विभाग से कोई आया और ना ही बिजली विभाग से आया है.
How farmer cash worth lakhs burn in fire and his house was also reduced to ashes
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today