आज के समय में खेती में पानी की बचत और लागत कम करना बेहद जरूरी हो गया है. इस वीडियो में हम आपको रेन इरिगेशन (Sprinkler / Rain Irrigation) सिस्टम के फायदे बता रहे हैं, जो पारंपरिक सिंचाई तरीकों से कहीं ज्यादा प्रभावी है. रेन इरिगेशन से खेत में समान रूप से पानी पहुंचता है, जिससे पानी की बचत होती है और सिंचाई का खर्च काफी कम हो जाता है. एक एकड़ खेत में रेन इरिगेशन सेटअप लगाने में लगभग ₹15,000 का खर्च आता है और एक बार लगाने के बाद इसे 3–4 साल तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. यह तकनीक खासकर कम पानी वाले इलाकों के किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है.
How beneficial are modern irrigation methods for farmers Find out costs
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today