Advertisement
तुर्की से सेब का आयात खत्म करे सरकार, हिमाचल के किसानों की मांग

तुर्की से सेब का आयात खत्म करे सरकार, हिमाचल के किसानों की मांग

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के खिलाफ तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया. पाकिस्तान को ड्रोन और हथियारों की आपूर्ति की. तब से भारत में इस देश को लेकर नाराजगी बढ़ गई है. हर तरफ तुर्की के बायकॉट की चर्चा है. भारत के कई संगठनों और आम लोगों ने तुर्की और वहां की वस्तुओं और सेवाओं को बैन करने की मांग की है. अब हिमाचल के किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तुर्की से सेब आयात पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

Himachal pradesh farmers demand government stop import of apples from Türkiye