Advertisement
इस राज्य में अब तक की सबसे ज्यादा धान खरीद, देखें कितना पहुंचा आंकड़ा

इस राज्य में अब तक की सबसे ज्यादा धान खरीद, देखें कितना पहुंचा आंकड़ा

तेलंगाना ने 2025-26 के खरीफ सीजन में किसानों से रिकॉर्ड 70.82 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा है, जो पिछले रिकॉर्ड 70.2 लाख मीट्रिक टन से ज़्यादा है. तेलंगाना के मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि इस खरीद से MSP ऑपरेशन के जरिए 13.97 लाख किसानों को सीधा फायदा हुआ है. कुल धान में से 32.45 लाख मीट्रिक टन मोटा धान था, जबकि 38.37 लाख मीट्रिक टन बढ़िया क्वालिटी का था. मंत्री ने बयान में कहा कि खरीदा गया सारा धान प्रोसेसिंग के लिए मिलों में भेज दिया गया है.