Advertisement
Fake Fertiliser: सरकार ने नकली खाद कंपनियों पर की इतनी बड़ी कार्रवाई

Fake Fertiliser: सरकार ने नकली खाद कंपनियों पर की इतनी बड़ी कार्रवाई

सरकार ने कालाबाजारी, जमाखोरी और घटिया गुणवत्ता की खाद का वितरण करने के मामलों में 5,371 फर्टिलाइजर कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी. नड्डा ने यह जानकारी बीजेपी की राज्‍यसभा सांसद किरण चौधरी की तरफ से पूछे गए सवाल के जवाब के तौर पर कही. उर्वरक मंत्री नड्डा ने कहा कि घटिया गुणवत्ता की खाद के मामलों में उर्वरक नियंत्रण आदेश के तहत कार्रवाई की जाती है. नड्डा ने कहा, 'जैसा कि आपने पूछा, 1 अप्रैल से 28 नवंबर के बीच कालाबाजारी के मामलों में 5,058 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए, 442 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई और 3,732 लाइसेंस रद्द किए गए. इसी तरह जमाखोरी के मामलों में 687 कारण बताओ नोटिस जारी हुए, 202 लाइसेंस रद्द किए गए और 446 एफआईआर दर्ज की गईं.

Fertiliser Scam,Black Marketing,Hoarding,Low Quality Fertiliser,JP Nadda,Rajya Sabha,Fertiliser License Cancellation,Kiran Choudhary,Fertiliser Control Order,Agriculture Inputs,Fertiliser Regulation