ये साल पंजाब के लिए अच्छा नहीं गुजरा. मॉनसून की बारिश से पंजाब में भारी बाढ़ आई. इस बाढ़ से जान-माल के साथ पंजाब के किसानों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि अब किसानों के लिए राहत की खबर ये है कि पंजाब में धान की खरीदी शुरू हो गई है. आज से फिरोज़पुर की मंडियों में धान की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। हालांकि मंडियों में अभी किसानों और फसलों की आमद नजर नहीं आ रही और ज़्यादातर मंडियां खाली दिखाई दीं.
Government procurement of paddy begins in Punjab only one farmer turns up first day
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today