पूरी दुनिया साल 2023 को International Year of Millets के रूप में मना रही है. इसी क्रम में नई दिल्ली में दो दिवसीय Global Millets Conference का आयोजन किया गया है. दिल्ली में दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा देशों के कृषि मंत्री, मिलेट्स के रिसर्चर्स और प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं. ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस में मिलेट्स से बने उत्पादों की धूम देखने को मिल रही है. यहां Indian Institute of Millets Research (IIMR) - Hyderabad का स्टॉल लगा हुआ है. इस स्टॉल पर किसान तक संवाददाता अंकित शर्मा ने एक रिसर्चर से बात की. उन्होंने बताया कि IIMR मिलेट्स को लेकर कई तरह के काम कर रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today