Advertisement
Gehu Gyan: जनवरी की ठंड में गेहूं की 'अति-विलंब बुवाई' किसानों के लिए आखिरी मौका

Gehu Gyan: जनवरी की ठंड में गेहूं की 'अति-विलंब बुवाई' किसानों के लिए आखिरी मौका

उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है, जहां जनवरी के शुरुआती दिनों में तापमान में वृद्धि के बाद अब गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो हफ्तों तक मौसम शुष्क रहेगा और कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. ऐसी परिस्थितियों में, जो किसान किसी कारणवश समय पर बुवाई नहीं कर पाए हैं या जिनकी फसलें देरी से कटने वाले खेतों (जैसे गन्ना या देर से तैयार होने वाली सब्जियां) में लगनी हैं, उनके लिए गेहूं की 'अति-विलंब' श्रेणी वाली बुवाई ही एकमात्र विकल्प बचती है.